परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी में 19 जुलाई की रात एक अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से सास-पतोह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं इस घटना में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए थे। इसमें घायल रामायण मांझी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि घायल रामदयाल राम की पत्नी पचरत्नी देवी को चिकित्सक द्वारा अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले में ना ही प्राथमिकी हुई है और ना ही मृतक के स्वजनों को सरकारी सहायता मुहैया कराया गया है। ज्ञात हो कि मृतका काफी गरीब परिवार से आती हैं। वहीं इस घटना के तीसरे दिन भी मृतका के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। ज्ञात हो कि 19 जुलाई की रात करीब रामायण मांझी के परिवार के सदस्य भोजन करने के बाद बैठक कर आपस में बातचीत कर रहे थे। इस क्रम में रघुनाथपुर से छपरा की ओर तेज गति से जा रहे पिकअप अनियंत्रित होकर उनके झोपड़ी में घुस गया। इस दौरान छठू मांझी की पत्नी रोझिनी देवी तथा तथा उनकी पतोह चंद्रावती देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। जबकि चंद्रावती देवी के पति रामायण मांझी एवं पड़ोस की एक महिला रामदयाल राम की पत्नी पचरत्नी देवी व पिकअप चालक घायल हो गए थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि अब तक मृतक के स्वजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।