- जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप
- 11 बजे दिन में फायरिग होने पर मच गया था हड़कंप
परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत आम चुनाव के दिन 24 नवम्बर रघुनाथपुर में बंदूक से हुई फायरिंग मामले में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। इस मामले में एक व्यवसायी शहबाज खान को नामजद किया गया। बाजार के ही एक महिला रेशमा ने शहबाज खान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। आरोप लगाया है कि चुनाव के दिन 11 बजे घर से निकलकर अपने पति क़ुतुबुद्दीन अली के साथ वोट देने पोलिंग बूथ जा रही थी। इसी बीच आरोपी ने जान से मारने की नीयत से अपने कमर से पिस्टल निकालकर फायर कर दिया।
किसी तरह बगल के एक घर में छुपकर मैं व मेरे पति कुतुबुद्दीन अली ने छुपकर अपनी जान बचायी। शाहबाज वहां से जाते समय गाली-गलौज और जान से मार डालने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि शाहबाज खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इधर, लोगों और पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपित शाहबाज खान का विवादों से पहले से ही गहरा नाता रहा है।