रघुनाथपुर: कर्मठ व सहनशील व्यक्ति थे घनश्याम शुक्ला : शिवानंद

0

कर्मयोगी घनश्याम शुक्ल की जयंती पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव स्थित प्रभाव प्रकाश डिग्री कालेज परिसर में रविवार को तीन दिवसीय कर्मयोगी महोत्सव सह शिक्षाविद घनश्याम शुक्ल की जयंती समारोह का समापन हो गया। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं बिहार सरकार पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवानंद तिवारी, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, बंगाल सरकार का एसओडी मृत्युंजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जयंती समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान भोजपुरी की गायिका चंदन तिवारी ने गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी।

WhatsApp Image 2023 11 05 at 8.05.31 PM

वहीं कवि मंडली में तंग इनायतपुरी, संजय मिश्रा, संजय परवेज, अशरफ डा. ताहिर परवीन एवं सुभाष चंद्र यादव ने अपनी रचना से खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिवानंद तिवारी ने कहा कि घन श्याम बाबू कर्मठ एवं सहनशील व्यक्ति थे। उनके पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि जेपी आंदोलन के समय शुक्ला के निर्धनता पूर्वक भागीदार होना इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाना चाहिए। एक सामान्य व्यक्तित्व का मालिक होते हुए बालिका मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, पुस्तकालय, डिग्री कालेज, संगीत महाविद्यालय जैसी संस्थाओं को स्थापित करना उनको अद्वितीय प्रतिभा का धनी बनाता है।

नारी सशक्तिकरण को लेकर क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। हमेशा साधारण से दिखने वाले स्वर्गीय शुक्ला परम गांधीवादी थे। किसी भी समस्या से लड़ने की उनके अंदर और साधारण ऊर्जा थी। इस दौरान नौ चेतन प्रतियोगिता समिति द्वारा आयोजित लिखित एवं मौखिक परीक्षा में सीनियर एवं जूनियर वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 2500, 1500 एवं 1000 रुपये देकर सम्मानित किया गया। चौथे पांचवें एवं छठे स्थान प्राप्त करने वालों को पांच सौ रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डा. बीएन यादव, भरत दुबे, संजय सिंह, छोटन सिंह, चंद्रभूषण शुक्ला रत्नेश सिंह, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।