परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर स्थित नाग बाबा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली. इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला परुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. महायज्ञ की अध्यक्षता कर रहे नरहन श्रीराम जानकी मन्दिर के महंत श्री श्री 108 श्री रामकान्त महाराज के नेतृत्व में यज्ञ मंडप से कलश यात्रा निकाली गई जो रकौली घाट पर सरजू नदी के तट पर आचार्य पंडित संतोष द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोचर से पूजा अर्चना के पश्चात यज्ञ का पवित्र कलश भरा गया. वापस यज्ञ स्थल पर पहुंच महायज्ञ की शुरुआत हो गई. यह कलश यात्रा हाथी घोड़े, गाजे बाजे के साथ निकली. जलयात्रा में करीब 2100 कन्याओं/महिलाओं ने भाग लेकर पुण्य की भागी बनी.
आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार महायज्ञ के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं.जल/शोभायात्रा आज 5 मई को जो सम्पन्न हो गया, 6 मई को पूजन मंडप प्रवेश, 7 मई को मंडप पूजन आरती, 9 मई को मंथन आरती,10 मई को स्वाहाकर आरती और 13 मई को महायज्ञ पूजन पूर्णाहुति एवं महाभंडारा. साथ ही प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक वेद परायण, सुबह के 7 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक मंडप में पूजन, दिन के 12 बजे से दोपहर के 3 बजे तक रामलीला, दोपहर के 3 बजे से संध्या के 6 बजे तक पूजन आरती, संध्या के 6 बजे से रात्रि के 9 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा एवं रात्रि के 9 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक रासलीला का आयोजन किया गया है.