परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव में रविवार की रात्रि हुई अगलगी की घटना में चार लोगों की आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इसमें करीब तीन लाख की संपत्ति नष्ट हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पीड़ितों में चंद्रिका राम, विद्याभूषण राम, मुकेश राम उत्तम राम ने शामिल हैं।बताया जाता है कि रविवार की रात परिवार के सभी सदस्य भाेजन करने के बाद सो गए थे तभी देर रात्रि चंद्रिका राम के झोपड़ीनुमा घर में आग की लपट दिखाई दी। अभी स्वजन कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते विद्याभूषण राम की दो झोपड़ी, मुकेश राम की दो झोपड़ी, उत्तम राम के झोपड़ीनुमा घर व गुमटीनुमा दुकान को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। अगलगी की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा आग बुझाने में जुट गए।
जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, साइकिल, चौकी, उत्तम राम के दुकान में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना के बाद सभी परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। मामले पीड़ित परिवार द्वारा अंचल कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। अगलगी की सूचना मिलते ही अगलगी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी निक्की कुमार ने सोमवार की सुबह हल्का कर्मचारी को भेज घटना तथा इसमें नष्ट हुई संपत्ति का जायजा लिया। समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार को कोई सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं कराया गया था। राजद नेता नागेंद्र ने घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया तथा प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की।