रघुनाथपुर: स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के संठी गांव स्थित साईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर के वार्षिकोत्सव पर सेंटर के निदेशक डा. राजीव कुमार सिंह की देखरेख में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर करीब 250 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा एवं उचित परामर्श दिए गए। डा. सिंह ने बताया कि शिविर में नस, जोड़ों के दर्द, जोड़ प्रत्यारोपण, हाथ-पैर में झनझनाहट, कमर, घुटना, लकवा, मधुमेह, बीपी, शुगर, दांत, फिजियोथेरेपी सहित अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार किया गया। निदेशक ने कहा कि आज के शिविर में काफी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि फिजियोथेरेपी सभी रोगों का रामबाण इलाज है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हड्डी एवं नस संबंधित रोगों का इलाज करने के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। ठंड और कोरोना की वजह से काफी लोगों में दर्द की समस्या पाई गई। शिविर में निदेशक के अलावा डा. प्रभात शर्मा , डा. रोहन कुमार, डा. सुधीर कुमार , डा. सतीश कुमार ने रोगियों को पौष्टिक आहार अपने भोजन में शामिल करने की सलाह दी तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने को कहा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर के लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य बनता हैं। इस अवसर पर जदयू नेता सुशील गुप्ता, राजू साह, हरेंद्र भगत, वीरेंद्र साह , संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।