परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 123 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित प्रसव के लिए सही समय पर यह सभी जांच कराना चाहिए। साथ ही चिकित्सक से सलाह अवश्य लेनी चाहिए, ताकि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित रहें।
उन्होंने बताया कि सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी के उद्देश्य से प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर आयोजित कर गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। इस बार नौ तारीख को रविवार होने के कारण मंगलवार स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम मंगलवार को निर्धारित किया गया था। इस मौके पर डा. संजीव कुमार सिंह, शशि रानी बोदरा, सतीश कुमार शर्मा, जयश्री, कल्पना कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।