रघुनाथपुर: समय पर खाता नहीं खुला तो राशि से वंचित होंगे स्कूल

0
Siwan Online News
  • एचएम की मासिक बैठक में बीईओ ने खाता खुलवाने पर दिया जोर
  • 50 फीसदी स्कूलों का ही अब तक खुल सका है एसबीआई में खाता

परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को बीईओ डॉ. राजकुमारी ने प्रधानाध्याकों के साथ आयोजित बैठक में जल्द से जल्द एसबीआई में जीरो बैलेंस पर विद्यालय की सब्सिडियरी खाता खोलवाने पर जोर दिया। बीईओ ने कहा कि शीघ्र खाता नहीं खुलवाया गया तो विकास से संबंधित राशि से उन स्कूलों को वंचित होना पड़ेगा। इसके बाद पूरे एक साल तक राशि उपलब्ध नहीं होगी। कहा कि अब तक 50 फीसदी स्कूलों का ही खाता खुल सका है, जो खेद का विषय है। प्रत्येक महीने होने वाले मासिक गुरूगोष्ठी में हर हाल में अनुपस्थिति विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि विलंब की स्थिति में वेतन से वंचित होना पड़ सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें किसी भी तरह की लापरवाही आगे से नहीं होनी चाहिए। लंबित सभी प्रकार की उपयोगिता जल्द उपलब्ध कराने, एचएम ग्रुप में सभी को जुड़ जाने व दिये गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चि करने को कहा। बीईओ ने कहा कि एमडीएम पंजी को अपडेट करके रखें और मांगी गई रिर्पोट समय पर दें। प्रधानाध्यापकों ने बीईओ के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए उनके निदान का आग्रह किया। लंबित अंतर वेतन के भुगतान को लेकर बीईओ से मांग की गयी। बैठक में बीआरपी उपेन्द्र सिंह, साहेब हुसैन, बैजनाथ सिंह, राकेश सिंह, शंभुनाथ राय, नसीरूद्दीन अंसारी, प्रभाकर यादव, किरण कुमारी व प्रदीप मिश्र थे।