रघुनाथपुर: व्यवसायी पर फायरिंग के मामले में तीन को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

0

थाना में नहीं दिया गया था पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन

रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मोतीचक के समीप शनिवार की सुबह दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने आदमपुर निवासी सह आरएस इंटर प्राइजेज एवं टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक सौरभ सिंह को मारी गोली कर घायल कर दिया था। घायल का इलाज गोरखपुर स्थित एक अस्पताल में चल रहा है। वहीं घायल सौरभ कुमार सिंह का फर्द बयान लेने पुलिस रविवार को गोरखपुर रवाना हो गई। इस मामले में पुलिस ने शनिवार की रात्रि शक के आधार पर तीन लाेगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने रघुनाथपुर, आंदर, हसनपुरा, सिसवन, चैनपुर ओपी पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। मामले में थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। समाचार प्रेषण तक घायल के स्वजन द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोलीबारी की घटना को आपसी रंजिश मान रही पुलिस :

सौरभ कुमार सिंह पर बदमाशों द्वारा किए गए हमले को पुलिस आपसी रंजिश मान रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घायल का बयान आने पर मामले का अनुसंधान किया जाएगा। ज्ञात हो कि सौरभ सिंह प्रखंड मुख्यालय स्थित मोतीचक में रामायण पांडेय के मकान में आरएस इंटर प्राइजेज एवं टूर एंड ट्रेवल्स के तहत पुरानी बाइक खरीद बिक्री का काम करते हैं।