परवेज अख्तर/सिवान: नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों में मुखिया और उप मुखिया के लिए प्रखंड मुख्यालय के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत विकास योजना पर चर्चा की गई. पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन नवनिर्वाचित मुखिया और उप मुखिया को प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षक सुमित कुमार सिंह, विक्रांत सिंह, अमित पासवान आदि ने सबसे पहले पीपीटी दिखाया गया. इसके बाद ग्राम पंचायतों में गठित होने वाली स्थाई समितियां और वार्ड सभा तथा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के बारे में बताया गया. इसके बाद ग्राम पंचायत के विकास के लिए योजना बनाने के बारे में बताया गया.
भोजन अवकाश के बाद त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं का सुदृढ़ीकरण और आवश्यकता, महत्व और स्वशासित इकाइयों के रूप में पंचायत के विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया गया. इसके बाद आपदा प्रबंधन में ग्राम पंचायतों की भूमिका के बारे में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बताया गया. मौके पर मुखिया सुमन देवी, आरती देवी, बबीता देवी, फिरोज खान, अजय बैठा, सुनीता देवी, आशा देवी, चंदन कुमार पाठक, विभा देवी, गणेश मल्लाह, विनोद कुमार सिंह, राधा कुमार साह, राकेश कुमार सिंह, उप मुखिया विमलावती देवी, फुलकांति देवी, मुन्नी देवी, दीपक कुमार द्विवेदी, सरिता देवी, विनोद कुमार, तारकेश्वर तुरहा, श्रीराम राम, विवेक कुमार सिंह, कन्हैया यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.