रघुनाथपुर: प्रचार वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत, स्वजनों में आक्रोश

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मंगलवार को एक पार्टी के प्रचार वाहन की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। मृतका की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी बबलू सिंह की छह वर्षीया पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सूचना प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। बताया जाता है कि काजल कुमारी लक्ष्मीपुर स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में कक्षा दो में पढ़ती थी। वह मंगलवार को विद्यालय से पढ़कर अपने घर लौट रही थी। इस दौरान लक्ष्मीपुर गांव में सड़क पार कर रही थी तभी रघुनाथपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे एक पार्टी की प्रचार वाहन की चपेट में आने से वह घायल हो गई। आसपास के ग्रामीण काजल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर ले गए जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसकी मौत की सूचना मिलते ही स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतका की मां रिंकी देवी समेत अन्य स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। काजल अपने माता-पिता की इकलौता संतान थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अंदर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा करने की तैयारी में जुट गई। इधर अस्पताल में काजल के स्वजन हंगामा व नारेबाजी करने लगे। स्वजनों का आरोप था कि जब तक नेता रमेश सिंह कुशवाहा नहीं आते हैं शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि स्वजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। स्वजनों का कहना है कि जब तक पार्टी के लोग नहीं आते हैं शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा। पुलिस आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत करा दी है। समाचार प्रेषण तक शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया था। मृत काजल अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। इसके पिता अन्य शहर में काम करते हैं।