रघुनाथपुर में भू मापक संघ ने किया बैठक

0
baithak

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र में अमानत कर रहे लोगो ने रविवार को एक बैठक रघुनाथपुर बाजार में आयोजित कर अपनी आवाज बुलंद कए. बैठक की अध्यक्षता रघुनाथपुर निवासी भू मापक धर्मेंद्र गुप्ता ने किया. वरिष्ठ अमीन रामानंद सिंह ने कहा कि इत्र के करीब 2 दर्जन से अधिक अमीन अपनी निजी पैमाइश के लिए मजबूर है जबकि अंचल कार्यालय महज एक अमीन के भरोसे निर्भर है जिसके कारण अंचल कार्यालय में दर्जनों मामले पैमाइश के अभाव में लंबित पड़े हुए हैं. बैठक में इस बात पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सभी अमीन एकजुट होकर अंचलाधिकारी से संपर्क करें और पंचायत वार आमीनो को संविदा पर नियुक्ति हेतु अपना प्रस्ताव रखें.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई की अमानत के दौरान किसी से निवास स्थान आप ही में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब अमीन जरीब और नक्शा लेकर फील्ड में उतरता है दो पक्षों के बीच एक जज की भूमिका में होता है उस अमीन के निर्णय को दोनों पक्ष सर्वसम्मति से मांगते हैं इसलिए भी हम लोगों को बिना किसी भेदभाव के काम करने की आवश्यकता है सभी लोगों को वास्तविक पैमाइश ही करनी चाहिए ताकि जमीनी स्तर पर जमीनी विवाद का निपटारा स्थाई रूप से हो सके. मौके पर जग लाल शर्मा राजकिशोर दुबे भरत यादव, सत्यम कुमार सिंह गुड्डू कुमार शर्मा श्री भगवान कमलेश प्रसाद सीपी शर्मा असलम अंसारी सहित अन्य अमीन मौजूद रहे.