परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सरयू नदी की शाखा में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजपुर निवासी शिवनाथ यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि विश्वनाथ यादव शुक्रवार की दोपहर पशु चुराने के सरयू नदी की की शाखा (सोता) पार कर दियरा इलाके में जा रहे थे। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए तथा पानी की धारा में कुछ दूर बहकर चले गए।
जब वे दिखाई नहीं दिए तो आसपास के लोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। बाद में उनका शव पानी में उपलाता देख आसपास के लोगों ने शव को नदी से निकाल रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना स्वजनों ने थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रभारी मो. तनवीर आलम ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

















