परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर सांसद कविता सिंह ने शुक्रवार को प्रखंड के करसर गांव में सांसद क्षेत्र विकास योजना से 28 लाख की लागत से बनी तीन पीसीसी सड़क का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज प्रदेश चौमुखी विकास के रास्ते पर चल चुका है। आज ग्रामीण इलाके में जो भी विकास दिखाई दे रही है, वह बिहार सरकार की ही देन है। इससे लोगों के घर तक सड़क, नलजल, गली नली आदि विकास दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि 28 लाख 84 हजार 225 रुपये की लागत से 2125 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है।
इसमें करसर गांव में यह तीन पीसीसी सड़क है। 13 लाख 98 हजार 400 में एक हजार फीट, 9 लाख 91 हजार 100 रुपया में 810 फीट, 4 लाख 94 हजार 725 रुपया में 315 फीट सड़क का निर्माण हुआ है। इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी सुविधा होगी। इस मौके पर पंचायत मुखिया विभा देवी, जिला पार्षद उमेश पासवान, पूर्व मुखिया परमानन्द भगत, जेपी पांडेय आदि ने ग्रामीणों को संबोधित किया। इस मौके पर विनोद सिंह, सुनील कुमार सिंह, मदन सिंह, वृरेश कुमार, सत्येंद्र राम आदि उपस्थित थे।