रघुनाथपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत, एक गंभीर

0
trackter jabt

राहुल चौधरी/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर डुमरी गांव के समीप एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान पंजवार गांव निवासी 22 वर्षीय बसंत सिंह उर्फ बुलेट सिंह के रूप में हुई. जबकि गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय रामबहादुर सिंह बताए जा रहे हैं. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया. घटना की सूचना जैसे ही मृतक के गांव में पहुंची परिजन तथा गांव वाले भारी संख्या में स्टेट हाईवे पर उमड़ पड़े.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव निवासी बसंत सिंह उर्फ बुलेट सिंह व राम बहादुर सिंह शुक्रवार को दरौली थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में अपनी भगिनी के तिलक में शामिल होने के लिए गए हुए थे. जहां तिलक खत्म होने के बाद शनिवार को दिन में भगिनी के मंडप लगाने की विधि समाप्त कर अपने घर वापस लौट रहे थे. अभी दोनों गांव से महज दो किलोमीटर दूर पर स्थित लक्ष्मण डुमरी गांव के समीप स्टेट हाईवे पर पहुंचे ही थे कि सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए.  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिसवन के तरफ से आ रही एक पुल बनाने वाली कंपनी की ट्रैक्टर से इनकी बाइक टकरा गई. जिससे बाद यह हादसा हुआ. हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर भाग निकला.  घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष सह डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.