परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों काे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पंजवार निवासी छोटेलाल पटेल का पुत्र छोटू पटेल के रूप में हुई जबकि घायलों की पहचान पंजवार निवासी मंटू भगत, नेवारी निवासी द्वारिका राम व हरपुर निवासी दिलीप राम के रूप में हुई है। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है। बताया जाता है कि बुधवार देर शाम रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य सड़क पर लक्ष्मण डुमरी गांव के समीप सड़क किनारे पंजवार निवासी छोटू पटेल तथा मंटू भगत आपस में बात कर रहे थे तभी रघुनाथपुर से सिसवन की ओर जा रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया इससे छोटू पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मंटू भगत गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तथा मंटू भगत को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य पथ पर शीतलपुर गांव के समीप घटी। ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों की पहचान नेवारी निवासी द्वारिका राम व हरपुर निवासी दिलीप राम के रूप में हुई है। समाचार प्रेषण तक थाने में किसी पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।