रघुनाथपुर: रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान के क्रेडिट कार्ड से एक लाख की ठगी

0
cyber

थाना क्षेत्र के दिघवालिया गांव निवासी है सीआरपीएफ जवान

परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवालिया गांव निवासी एक रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान सूर्यवंशी राम के क्रेडिट कार्ड से 100000 की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रघुनाथपुर शाखा के वर्तमान अधिकारियों के सलाहकार रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान ने अपना एक एडिट कार्ड बनवा लिया. इसके साथ ही लगभग ₹9000 का बीमा पॉलिसी भी करवा लिया. कार्ड मिलने के कुछ दिनों के बाद उनके पेंशन के खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर चार पच बार कुछ महीनों के अंतराल पर उनके क्रेडिट कार्ड से खरीदारी से संबंधित कुछ मैसेज आने लगा. इस मामले को लेकर बैंक से सम्पर्क कर कार्ड को बंद करने व इसकी जांच करने की बात कही. कार्ड बनाने वाले अधिकारी ने बंद करने की बात कही थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद भी खरीदारी का सिलसिला नहीं रुका. हुआ यूं की देखते ही देखते लगभग एक लाख आठ हजार रुपए की खरीदारी हो गई. रिटायर्ड जवान का कहना था कि मैंने कार्ड का उपयोग आज तक कहीं नहीं किया. मामले में कोई सफलता नहीं मिलता देख थाने में आवेदन दिया तथा उस वक्त कार्ड बनाने वाले अधिकारी नीरज कुमार तथा एक महिला कर्मी पर शक की सुई जाहिर की. गुरुवार को मामले पर संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने पीड़ित जवान तथा अधिकारी को थाने में तलब कर तहकीकात की. अधिकारी का कहना था यह साइबर क्राइम का मामला है. थाने में ही काफी देर तक मामले को लेकर अधिकारी तथा पीड़ित जवान के बीच बक-झक होती रही. थानाध्यक्ष ने बताया मामले की पड़ताल की जा रही है.