रघुनाथपुर: राज्य खाद्य निगम से मिला घटिया चावल पीडीएस दुकानदार ने लेने से किया इनकार

0

परवेज अख्तर/सिवान: पीडीएस दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं को घटिया राशन देने का मामला अक्सर सामने आता है, परंतु इस बार राज्य खाद्य निगम द्वारा सप्लाई किए गए घटिया चावल को पीडीएस दुकानदार द्वारा नहीं लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड के बड़वा पंचायत के कितने डुमरी के पीडीएस दुकानदार कमलेश चौरसिया के यहां का बताया जा रहा है जहां शनिवार को रघुनाथपुर प्रखंड स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न ने की गाड़ी पीडीएस दुकानदार के यहां पहुची. मौके पर राजद के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने डीलर के यहां पहुंच से घटिया चावल का विरोध किया. बताया कि चावल की गुणवत्ता ऐसी है कि आदमी की कौन कहे आदमी अपने पालतू पशु को भी नहीं खिला सकता. क्योंकि इस साल में कीड़े साफ दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले को बढ़ता देख और शिकायत मिलने पर राज्य खाद्य निगम के रघुनाथपुर गोदाम के प्रबंधक एजीएम सुधीर कुमार ने बताया कि घटिया चावल किस पैक से आया है इस बात की जांच कराई जा रही है और पीडीएस दुकानदार के यहां दूसरा चावल भेजा जा रहा है. वहीं इस मामले में आपूर्ति पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि खाद्य निगम द्वारा पीडीएस दुकानदारों को घटिया खाद्यान्न उपलब्ध कराने की लिखित शिकायत कई बार की जा चुकी है परंतु इस विषय पर सुधार नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के अगले बैठक में निश्चित रूप से शिकायत की जाएगी. कहां की पिछले महीने भी खाद्य निगम द्वारा ऐसे ही खानदानी चावल की सप्लाई की गई थी जिसकी वजह से पुलिस दुकानदार और उपभोक्ताओं के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी. यह चावल अपने ही जिला के किसी पैक्स का है जहां से घटिया चावल की सप्लाई की गई है इधर डीलर का कहना है कि घटिया राशन के कारण उपभोक्ताओं के साथ आए दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.