परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार के समीप नौ जून की रात्रि बाइक सवार बदमाशों ने एक गैरेज मिस्त्री को गोली मारकर बाइक, रुपये एवं मोबाइल लूट ली थी। इस मामले में घायल के बयान पर एक नामजद तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम ने बताया कि शीघ्र ही इस घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि महरौली निवासी मुस्ताक मियां का पुत्र नसरुद्दीन मियां टारी बाजार स्थित एक गैरेज पर बाइक सर्विसिंग व धुलाई का काम करता है। नौ जून की रात वह ड्यूटी से किसी ग्राहक की बाइक लेकर घर लौट रहा था।
तभी टारी बाजार के समीप बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर बाइक, मोबाइल एवं रुपये लूटने का प्रयास करने लगे। नसरुद्दीन मियां द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर उसके पास से बाइक, पांच हजार रुपये एवं मोबाइल लूट कर फरार हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मामले में घायल के बयान पर टारी निवासी धनजी यादव एवं तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।