रघुनाथपुर: प्रतिष्ठात्मक गणेश महायज्ञ की तैयारी पूरी, कलश यात्रा 26 को

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर ब्रह्मचारी बाबा मठिया में 26 फरवरी से शुरू होने वाली सात दिवसीय प्रतिष्ठात्मक गणेश महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर यज्ञ मंडप के अलावा जगह-जगह तोरणद्वार भी बनाए गए हैं। यज्ञ संचालक महंत बालकदास महात्यागी ने बताया कि 26 फरवरी को हाथी-घोड़े बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से आरंभ होकर नरहन स्थित सरयू नदी तट तक जाएगी, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा जाएगा। यज्ञ के दौरान प्रतिदिन हवन पूजा के साथ प्रवचन, रामलीला एवं रासलीला का आयोजन होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कथावाचक शंख बाबा द्वारा श्रद्धालुओं को भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। वहीं वृंदावन के कलाकारों द्वारा रामलीला एवं रासलीला का मंचन किया जाएगा। महायज्ञ की पूर्णाहुति चार मार्च को हवन पूजा के साथ की जाएगी। यज्ञ के दौरान दूर-दूर से आने वाले साधु-संतों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है। इस महायज्ञ को ले ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल है। इसकी सफलता को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस मौके पर मदन तिवारी उर्फ दाढ़ी बाबा, देवेंद्र तिवारी, अभिषेक कुमार, अजय कुमार पांडेय, नग नारायन पांडेय समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।