रघुनाथपुर: चकरी बाजार में आज से प्रतिष्ठात्मक श्री काली महायज्ञ

1

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के चकरी बाजार में सोमवार से 5 दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री काली महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। महायज्ञ को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 12 अगस्त तक चलने वाले इस महायज्ञ के पहले दिन सोमवार की सुबह में रघुनाथपुर मुख्य पथ से होकर कलश यात्रा निकलेगी। दुदहा, राजपुर मोड़, मिर्जापुर व सलेमपुर मुख्य मार्ग से होकर कलश यात्रा सरयू नदी के नरहन घाट पर पहुंचेगी। जहां पर पूरे विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना के बाद कलश में पवित्र जल भरा जाएगा। यज्ञाध्यक्ष पुरूषोत्म जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कन्याएं शामिल होंगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यज्ञाचार्य पंडित अरविन्द मिश्र ने बताया कि सोमवार की सुबह में कलश यात्रा व पंचांग पूजन होगा। 9 से 11 अगस्त के बीच सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पूजन-पाठ का कार्यक्रम होगा। अंतिम दिन 12 अगस्त को ग्रामीणों द्वारा गांवमाला पूजा, हवन व पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम के 6 बजे के बीच आरती पाठ का कार्यक्रम निर्धारित है। शाम में 6 बजे से रात के 9 बजे के बीच प्रवचन के कार्यक्रम होंगे। जबकि प्रतिदिन रात के 9 बजे से 1 बजे के बीच रासलीला और दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच रामलीला का मंचन होगा। इस दौरान यज्ञ स्थल पर मेले का आयोजन भी किया गया है। जहां पर बच्चों के खेलने के साधन तो है ही, श्रृंगार प्रसाधन आदि की दुकानें भी सजीं हुईं हैं।

1 COMMENT

Comments are closed.