परवेज अख्तर/सिवान: डीएम के निर्देश पर बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी और स्थानीय सीओ अशोक कुमार मिश्र ने बुधवार को छापेमारी की। नेवारी मोड़ के पास रखे गए सफेद बालू की जांच-पड़ताल की। इसके बाद हार्डवेयर के दुकानदार सरोज दास से बालू के खनन लेकर पूछताछ की गई। फिर उन्हें नोटिस रिसिव कराया गया।
विज्ञापन
कहा जा रहा है कि अगर हार्डवेयर दुकानदार ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनपर कार्रवाई तय है। सफेद बालू का अवैध खनन करके रखने की शिकायत किसी ने डीएम से की थी। इधर, खनन विभाग द्वारा की गयी इस कार्रवाई के बाद से अवैध बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। हालांकि, बुधवार को भी सरयू के दियारे से बालू का अवैध खनन जारी रहा।