रघुनाथपुर: प्रसव के दौरान बच्चे की मौत पर स्वजनों ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

0
aarop

घटना एक सप्ताह बीत जाने के बाद शिकायत पर कोई करवाई नहीं

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक क्लीनिक में एक सितंबर को चिकित्सक की लापरवाही से प्रसव के दौरान गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई थी। इस संबंध में बडुआ निवासी अनिल कुमार दुबे इसकी शिकायत रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी एन पाठक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन देने के एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से स्वजनों में आक्रोश है। स्वजन संबंधित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग पर मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। पीड़ित अनिल कुमार दुबे ने बताया कि मेरे पत्नी सोनी देवी की प्रसव पीड़ा होने पर एक सितंबर को रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। अस्पताल परिसर में उपस्थित कुछ लोगों ने इजाल को आवश्कय बता मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। इस दौरान मेरी पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे की चिकित्सक की लापरवाही के कारण मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां वह जिंदगी व और मौत से जूझ रही है। पीड़ित अनिल कुमार दुबे ने क्लीनिक के चिकित्सक डा. अविनाश कुमार सिंह व उनके कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में रेफरल अस्पताल का प्रभारी डा. एन पाठक ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर जांच चल रही है। जांच के बाद शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।