रघुनाथपुर: सही पोषण से कुपोषण से बचाया जा सकता है बच्चों को

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर गांव में रोशनी जीविका महिला ग्राम संगठन में शनिवार को पोषण माह बीपीएम अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में मनाया गया। इस दौरान सीएनआरपी परमशीला देवी ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि सही पोषण से बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 0 से 24 माह तक बच्चों को सही तरीके से पोषण किया जाए तो आने वाला समय में सुंदर सपना देखा जा सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने समय-समय पर गर्भवती व धात्री महिलाओं को 10 खाद समूहों में से कम से कम पांच और दो अतिरिक्त खाद समूह अपने भोजन में शामिल करने को कहा। साथ ही साथ पौष्टिक आहार, समय समय गर्भवती महिलाओं को टीका लगना एवं बच्चों को नियमित टीका लगाने की बात कही। सीसी चिरंजीवी सिंह ने कहा कि सही पोषण से स्वास्थ्य का लाभ मिलता है इससे आर्थिक लाभ दीदियों को पहुंचता है। एचएनएच एमआरपी ने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए समय-समय पर पौष्टिक आहार देना अनिवार्य है। मौके पर कंयुनिटी मोबिलाइजर निर्मला देवी,रेखा कुमारी सहित अन्य जीविका दीदी मौजूद थीं।