परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर प्रदेश सरपंच संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी के सरपंच प्रखंड मुख्यालय में पांच सितंबर को धरना देंगे। इसके लिए प्रखंड अध्यक्ष सह नरहन ग्राम कचहरी के सरपंच रवींद्र सिंह के नेतृत्व में संघ का एक शिष्टमंडल शनिवार को बीडीओ तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शिष्टमंडल ने प्रखंड के सभी सरपंचों व पंचों को अपनी मांगों के समर्थन में पांच सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














