दूसरा सेमीफाइनल नेपाल बनाम बनारस के बीच आज
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद मैदान में बुधवार को राज्य स्तरीय एसबीएस कप का पहला सेमीफाइनल सिवान की कैफ एकेडमी बनाम मोतिहारी टीम के बीच खेला गया। इसमें सिवान की कैफ एकेडमी की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल प्रवेश किया। टास जीतकर मोतिहारी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 17 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी सिवान कैफ एकेडमी की टीम दो विकेट के नुकसान पर 15.2 ओवर में जीत का लक्ष्य पूरा कर लिया।
मैन आफ द मैच का पुरस्कार सिवान टीम के खिलाड़ी सोनू गुप्ता को राजपुर एसबीआइ सीएसपी संचालक सह सामाजिक कार्यकर्ता मृगेंद्र सिंह ने प्रदान किया। इस खेल की कमेंट्री सुजीत कुमार निराला एवं रविशंकर यादव, स्कोरर विकास गौरव, विकास गुप्ता ने की, अंपायर युवराज सिंह व राजेश यादव ने किया। इस टूर्नामेंट के आयोजक शहीद भगत सिंह सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल नेपाल बनाम वाराणसी टीम के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक श्रीराम प्रसाद सोनी, देवेंद्र प्रसाद, जयश्री चौरसिया, नरेश मदेशिया सहित काफी संख्या में खेलीप्रेमी उपस्थित थे।