रघुनाथपुर: घनश्याम बाबू की तीन दिवसीय जयंती समारोह में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार स्थित प्रभा प्रकाश डिग्री कालेज मैदान में शुक्रवार को कर्मयोगी, शिक्षाविद सह समाजसेवी घनश्याम शुक्ला की तीन दिवसीय जयंती समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की 100, 200, 400 दौड़ तथा ऊंची कूद, लंबी कूद एवं सीनियर ग्रुप एवं जूनियर ग्रुप के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समाचार प्रेषण तक खेल जारी था। बालिका सीनियर एवं जूनियर ग्रुप बना कर बच्चियों ने जलवा बिखेरा। इस दौरान मुख्य अतिथि विधान पार्षद ने कर्मयोगी घनश्याम शुक्ला की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके द्वारा कराई गई कृत को आने वाला भविष्य पूरी जिंदगी याद रखेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि घनश्याम बाबू व्यक्तित्व की धनी व्यक्ति थे जिन्होंने अपना जीवन दूसरों के लिए गुजार दिए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कालेज परिसर में 15 लाख की लागत से दो कमरा बनवाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. बीएन यादव एवं संचालन संजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर प्रभा प्रकाश डिग्री कालेज के सचिव भारत दुबे, कमेटी सदस्य पारस दुबे, छोटन राय, संजय सिंह, चंद्रभूषण शुक्ला, खेल प्रभारी बृजभूषण सिंह, कोच संतोष कुमार सिंह, प्रो. विक्रांत सिंह, रमण तिवारी, संदीप कुमार, अमरनाथ दुबे, सत्येंद्र यादव, सरपंच रत्नेश्वर सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। कालेज के सचिव भरत दुबे ने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल सरकार में ओएसबी मृत्युंजय कुमार सिंह एवं एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव होंगे।