रघुनाथपुर: राजपुर के छात्र-छात्राएं फर्श पर बैठ दे रहे टेस्ट परीक्षा

0
  • हाईस्कूल का कैंपस और भवन ईवीएम कमिशनिंग कार्य के लिए है अधिग्रहित
  • मिडिल स्कूल राजपुर के बेंच की संख्या पर्याप्त नहीं होने से हो रही है परेशानी

परवेज अख्तर/सिवान: मैट्रिक की 2022 में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले राजपुर हाईस्कूल के छात्र-छात्राएं टेस्ट परीक्षा फर्श पर बैठकर देना पड़ रहा है। यह परीक्षा 15 नवंबर से शुरू है। राजपुर हाईस्कूल का कैंपस व भवन को पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम की कमिशनिंग के कार्य के लिए अधिग्रहित है। ऐसी स्थिति में बगल में ही मौजूद मिडिल स्कूल राजपुर में वैकल्पिक तौर पर टेस्ट परीक्षा लेने की व्यवस्था की गयी है। लेकिन, यहां पर बेंच की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने के चलते दोनों सीटिंग की परीक्षा फर्श पर ही देना पड़ रहा है। सोमवार को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। जबकि मंगलवार को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा छात्र-छात्राओं ने दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा के इंचार्ज और वरीय शिक्षक गणेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में सभी बच्चों का शामिल होना अनिवार्य है। बुधवार को टेस्ट परीक्षा का अंतिम दिन है। अंतिम दिन 17 नवंबर को हिन्दी और संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित होगी। बहरहाल, मौजूदा व्यवस्था में ही दसवीं के इन छात्र-छात्राओं को परीक्षा देना पड़ रहा है। हाईस्कूल राजपुर के परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 432 है। इनमें 222 लड़किया और 210 लड़के शामिल है। प्रखंड हाईस्कूल निखती कला, किसान मजदूर हाईस्कूल टारी, पंजवार व आदमपुर समेत सभी हाईस्कूलों में टेस्ट परीक्षा चल रहा है। टेस्ट परीक्षा लेने में भरत शर्मा, विनय सिंह, विपुल कुमार व त्रिलोकी राम को प्रभारी हेडमास्टर जेपी राम ड्यूटी लगाए हैं।