जगदीश होंडा एजेंसी के पा ढाई बजे के करीब गिरी बिजली
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर मोड़ पर शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे अचानक से गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोग बाल-बाल बच पाए। मोड़ स्थित जगदीश होंडा एजेंसी के पास अचानक से ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरी तो आसपास के घरों और दुकानों में लगे बिजली के उपकरण जल गए। काफी तेज आवाज और चमक के साथ बिजली गिरते ही मोड़ पर मौजूद लोगों की आंखें बंद हो गईं। पास के दुकानों में बैठे दुकानदार और ग्राहक डर के मारे एक-दूसरे से लिपट गए। बालू-गिट्टी के दुकानदार धनंजय यादव ने कहा कि मैं इतना डर गया कि पास में मौजूद मित्र से लिपट गया।
मुझे लगा कि अब तो जान ही चली गई। लेकिन, चमक खत्म हुई तो अपने को और पास मौजूद अन्य लोगों को भी सही सलामत पाया। होंडा बाइक की एजेंसी के संचालक ऋषि कुमार ने बताया कि मैं तो अचानक से काफी तेज आवाज सुनकर आवाक रह गया। मेरे मित्र मिथलेश सिंह तो यह समझकर उठकर खड़े हो गए कि कोई बम तो नहीं चला दिया। शिक्षक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ताड के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। आसपास तापमान भी बढ़ गया। सबस्टेशन से बिजली की सप्लाई भी रोक दी गई। इसी बीच बिजली की चमक खत्म होने के बाद मोबाइल फोन से लोग घटनास्थल पर मौजूद ताड़ के पेड़ में लगी आग का वीडियो बनाने लगे।