रघुनाथपुर: किशोर की हत्या कर शव को खेत में फेंका, सनसनी

0

✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरपुर-मिर्जापुर गांव के बीच सड़क किनारे खेत में मंगलवार की सुबह एक किशोर का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी अजय सिंह के पुत्र करण सिंह के रूप में हुई है। पुलिस किशोर की गला दबाकर हत्या की आशंका व्यक्त कर रही है। घटना के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार वह सोमवार की शाम से घर से लापता था।बताया जाता है कि ग्रामीण मंगलवार की सुबह किसी काम से खेत की ओर गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तभी हरपुर-मिर्जापुर गांव के समीप सड़क किनारे खेत में एक किशोर का शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही करण के स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच शव की पहचान कर रोने लगे। थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि करण के गले पर काले रंग का निशान है। उन्होंने आशंका जताई कि किशोर की अन्यत्र गला दबाकर हत्या कर शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृत किशोर के स्वजन द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

सोमवार की शाम से घर से गायब था करण

मृत करण के स्वजनों ने बताया कि करण साेमवार की शाम करीब चार बजे से घर से गायब था। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटा तो स्वजनों को उसकी चिंता हुई। स्वजन उसकी खोज में जुट गए। स्वजन पड़ोसी, रिश्तेदार व करण के दोस्तों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पूरी रात हमलोग परेशान रहे। तभी मंगलवार की सुबह उसका शव मिलने की सूचना मिली।

स्वजनों के रोने से माहौल हुआ गमगीन

करण की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां सगीता देवी समेत अन्य स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। ज्ञात हो कि करण राजपुर उच्च विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र था। वह माता-पिता का दूसरा संतान था। पिता खेतीबाड़ी कर परिवार का खर्च चलाते हैं।