परवेज़ अख्तर/सिवान: शुक्रवार को श्रावण महीने पूर्णिमा के दिन रघुनाथपुर प्रखंड चकरी गांव के काली मंदिर परिसर में चल रहे पांच दिवसीय प्रतिष्ठात्मक काली महायज्ञ का पूर्णाहुति और भंडारे के साथ समापन हो गया. 8 अगस्त से 12 अगस्त तक चलने वाले इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंडित अरविन्द मिश्र ने यजमान से महायज्ञ की पूर्णाहुति कराया. बताते चले कि यज्ञ आयोजन समिति के द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद महायज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ के दौरान मनोरंजन के उपकरण, मेला और रामलीला व रासलीला की भी ब्यवस्था की गई थी जिसमे मंडली के कलाकारों द्वारा रात में रामलीला और दिन में रासलीला का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिए.
शुक्रवार को महाप्रसाद के साथ भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सबसे पहके 1000 से अधिक कन्याओं को प्रसाद खिलाया गया इसके बाद आस पास के सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया. महायज्ञ के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम जनमानस का सहयोग सराहनीय रहा. महायज्ञ के अंतिम दिन के पूर्व संध्या पर स्थानीय प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार सिंह आयोजन स्थल पर पहुंचे आयोजन समिति को धन्यवाद दिया और उनका प्रयास की सराहना किए.