- 26 नवंबर को पूर्व बीडीसी व बैंक उपाध्यक्ष के घर पर हुआ था पथराव
- विजई बीडीसी के 20-25 अज्ञात समर्थकों पर पथराव करने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान: आठवें चरण के चुनावी नतीजें आने के बाद पक्ष और विपक्ष में मारपीट व पथराव आदि की घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस भी इस तरह की घटनाओं को लेकर परेशान हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद समर्थकों और प्रत्याशियों के बीच हिंसक झड़प की खबर भी लगातार मिल रही है। थाने के मजीलसा गांव में भी 26 नवम्बर को कुछ इसी तरह की घटनाएं घटी। आरोप है कि इस पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने मजीलसा में विजय जुलूस निकाली थी। इसी विजयी प्रत्याशी और हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान सीवान को-ऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष व पूर्व बीडीसी नागेन्द्र मिश्र और उनके समर्थकों उपेन्द्र प्रसाद व रमेश सिंह के घर पर पथराव किया गया।
दिघवलिया पंचायत के मुखिया रह चुके नागेंद्र मिश्र ने इस मामले में वर्तमान बीडीसी मनोज सिंह के 20-25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि 26 नवम्बर की शाम साढ़े 6 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक महिला से भी अश्लील हरकत करने की आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। इधर, बीडीसी मनोज सिंह ने कहा कि यह आरोप निराधार है। हमारी जीत को वे पचा नहीं पा रहे हैं।