रघुनाथपुर: पुण्यतिथि पर समाजसेवी घनश्याम शुक्ला को दी गई श्रद्धांजलि

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव स्थित प्रभा डिग्री कालेज परिसर में शनिवार को समाजसेवी सह कर्मयोगी घनश्याम शुक्ला की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण के बाद कालेज के अध्यक्ष डा. बीएन यादव ने कहा कि दिवंगत घनश्याम शुक्ला को सारण का गांधी कहा जाए तो कम ही होगा। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी दूसरों के लिए न्योछावर कर दिया। कहा कि आज उन्हीं की देन है कि सुदूर ग्रामीण इलाके की बेटी कम संसाधन में राज्य से लेकर राष्ट्रीय खेल जगत में अपना परचम लहरा कर जिले का नाम रोशन कर रही हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं सचिव भरत दुबे ने कहा कि घनश्याम बाबू रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव की धरती को जन्म लेकर सुशोभित किया है, इससे बच्चों की शिक्षा में आत्मनिर्भर बनाने में उनका पूरी योगदान रहा है। उन्होंने बालिकाओं के लिए उच्च विद्यालय, इंटर कालेज, बिस्मिल्लाह खान संगीत महाविद्यालय, पुस्तकालय, डिग्री कालेज, बच्चों के खेलने के लिए मैरीकम एकेडमी स्पोर्ट्स की स्थापना की है। श्रीराम प्रसाद ने कहा कि घनश्याम बाबू जो छाप छोड़ कर चले गए उसका निर्वाह करना हम सब का दायित्व बनता है। कार्यक्रम के दौरान पुष्प अर्पित करने वालों में उमेश दुबे, रत्नेश सिंह, राकेश कुमार सिंह, निरुपमा सिंह, नागेंद्र मांझी, सत्येंद्र सिंह, बब्बन यादव आदि शामिल थे।