रघुनाथपुर: प्रखंड के 13 विद्यालयों में टीकाकरण आज

0

परवेज अख्तर/सिवान: प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने विद्यालयों में टीकाकरण शिविर लगाने का निर्णय लिया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र पाठक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को प्रखंड के 13 विद्यालयों में टीकाकरण किया जाएगा. जिसमें 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों तथा 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जाएगा. डॉ पाठक ने बताया कि इसके लिए सभी लोगों को आधार कार्ड और मोबाइल लेकर टीकाकरण केंद्र पर जाना होगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डॉ पाठक से मिली जानकारी के अनुसार जिन विद्यालयों में गुरुवार को टीकाकरण किया जाएगा उनमें मध्य विद्यालय आदमपुर, किसान मजदूर उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज टारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर(मुरारपट्टी), प्रोजेक्ट कस्तूरबा उच्च विद्यालय पंजवार, उत्क्रमित उच्च विद्यालय करसर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवादा उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुजवाँ, प्राथमिक विद्यालय मेहरौली, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दिघवलिया, उच्च विद्यालय निखती कलां, मध्य विद्यालय उगो, उच्च विद्यालय सैदपुरा और उत्क्रमित उच्च विद्यालय गभीरार का नाम शामिल है.