परवेज अख्तर/सिवान: बीते 10 दिसंबर 2021 को रघुनाथपुर बाजार में थाना से करीब 100 से 160 मीटर की दुरी पर स्थित ज्योति अलंकार ज्वेलर्स से हुई लूट की घटना में प्रशासन द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नही होने पर पीड़ित दुकानदार के पुत्र ने बिहार सरकार गृह विभाग के विशेष सचिव से मिल अपनी आपबीती सुनाई. बताते चले कि रघुनाथपुर थाने से सटे 10 दिसम्बर 2021 को दिनदहाड़े हथियार बन्द अपराधियों ने ज्योति अलंकार ज्वेलर्स से करीब 65 लाख रुपये के जेवर व नगद 75 हजार रुपये लूटकर आराम से फरार हो गए थे. लूट के समय पुलिस तमाशबीन बनी बैठी थी घटना के बाद गोपालगंज जिले के उचकागांव में गिरफ्तार अपराधियों के हाथ होने की बात पुलिस द्वारा कही गई. ‘
परंतु उचकागांव में गिरफ्तार अपराधियों की टीआई परेड व बरामद गहनों के पहचान के लिए आजतक ज्योति अलंकार ज्वेलर्स के मालिक को नही बुलाया गया हैं. पुलिसिया कारवाई से संतुष्ट नही होने पर बीमार पीड़ित दुकानदार नर्वदेश्वर सोनी के पुत्र अमन सोनी ने बिहार सरकार के गृह विभाग के गृह सचिव विकास वैभव से गुरुवार को मिलकर अपनी आपबीती बताई .साथ ही श्री ठाकुर स्वर्णकार समाज न्यास के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश ठाकुर ने अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंह से मिलकर स्वर्ण व्यवसायियों की सुरक्षा पर बात की जिसपर एडीजी ने कहा कि जल्द ही मुख्य सचिव के साथ बैठक कर स्वच्छ छवि के स्वर्ण व्यवसायियो को शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाएगा.