रघुनाथपुर: सड़क टूटने से दुर्घटना की आशंका से भयभीत रहते हैं ग्रामीण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय को चंवरी इलाके के करीब आधा दर्जन गांव को जोड़ने वाली रघुनाथपुर-करसर पीसीसी सड़क काफी जर्जर हो गई। यह सड़क के कई जगह टूट गई है तथा इस पर दो से तीन फीट गड्ढे हो गए हैं। रात को कौन कहे दिन में भी चलने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस सड़क पर प्रतिदिन ई- रिक्शा, बाइक, साइकिल से लोगों को आना जाना लगा रहता है। यदि कोई सावधानी नहीं बरते तो दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीण बबन पांडेय ने बताया कि यह सड़क बरसात में पानी जमने से खराब हो गई है। इस कारण प्रत्येक दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस संबंध में जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जा चुका है, लेकिन अब तक किसी द्वार सुधी नहीं लिया गया है। ज्ञात हो कि इस सड़क से बंगरा, करसर, फुलवरिया, अमवारी, बहेलिया, आमा टोला, दया छपरा सहित करीब आधा दर्जन गांवों के लोग प्रतिदिन कार्यवश प्रखंड मुख्यालय आते-जाते रहते हैं।