परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कारा में शनिवार की सुबह डीएम अमित कुमार पांडे एसडीओ रामबाबू बैठा तथा एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे के संयुक्त नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई। लगभग साढ़े तीन घंटे जेल के कोने-कोने तक की गई तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद होने की सूचना नहीं है। जेल अधिकारियों के अनुसार प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम सुबह जेल परिसर में पहुंच कर छापेमारी शुरू कर दी। लगभग साढ़े तीन घंटें तक जेल के चप्पे-चप्पे तक की तलाशी ली गई। तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद होने की सूचना नहीं है। बता दें कि छापेमारी में बड़ी संख्या में शामिल पुलिस के जवानों ने जेल के एक-एक वार्ड व शौचालयों तक की सघन तलाशी ली। इस दौरान मंडल कारा में कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा।
छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, सिम, चार्जर या किसी तरह के मादक द्रव्य की बरामदगी की सूचना नहीं है। शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार जेल पर भी कड़ी नजर रख रही है। बताते चले कि गत कुछ माह के दौरान मंडल कारा में यह दूसरी बार छापेमारी की गई है।मंडल कारा में कई कुख्यात अपराधी भी बंद हैं। डीएम ने बताया कि कि राज्यव्यापी अभियान के तहत जेल के सभी सेल में सुरक्षा जांच की गई है। इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। हिदायत दी गई है कि जेल में नियमित छापेमारी की जाए और कैदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए।
डीएम ने कहा कि यह रूटीन जांच तो है ही, साथ ही आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से भी नियमित छापेमारी की जाती है। छापेमारी टीम में डीएम के अलावा सदर एसडीएम रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडे,जेल अधीक्षक समेत नगर, मुफस्सिल, थाना के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे। छापेमारी के बाद मंडल कारा से बाहर निकले सीवान डीएम अमित कुमार पांडे ने बताया कि सेल में बंद तीन कैदियों को चिन्हित किया गया है। उनकी सारी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्हें दूसरे जेल में शिफ्ट की जाएगी।