मोतिहारी के रजिस्ट्रार के ठिकानों पर निगरानी की रेड….भ्रष्ट अफसर ‘रिश्वत’ के पैसे से पटना में बना रहा ‘आलीशान’ मकान

0

10 सालों की नौकरी में अवर निबंधक ने अर्जित की अकूत संपत्ति…सिर्फ एक एकाउंट से मिले 74 लाख रुपए

पटना: बिहार में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। राज्य की तीन जांच एजेंसी लगातार भ्रष्ट लोकसेवकों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आज निगरानी ब्यूरो ने निबंधन विभाग के एक भ्रष्ट अफसर के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। निगरानी ब्यूरो की जांच में मोतिहारी के सब रजिस्ट्रार के पटना में आलीशान महल का खुलासा किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मोतिहारी के जिला अवर निबंधक वृजकिशोर शरण के तीन ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो छापेमारी कर रही है। निगरानी ब्यूरो मोतिहारी के सरकारी कार्यालय व आवास की तलाशी ली है। वहीं एक टीम पटना में जिला अवर निबंधक के पुर्णेंदु नगर में बन रहे बड़े महल की तलाशी ली है। पटना में बन रहे बड़े भवन को देख जांच एजेंसी चकरा गई है। बताया जाता है कि रिश्वत के पैसे से अवर निबंधन राजधानी में बड़ा महल खड़ा कर रहे। अभी उस बड़े मकान में फिनिशिंग का काम चल रहा है।

बताया जाता है कि जिला अवर निबंधक वृजकिशोर शरण 10 सालों की नौकरी में ही अकूत संपत्ति अर्जित की है। पटना में 2017-18 में जमीन खरीदकर उस पर भव्य मकान बनाया जा रहा है। निगरानी की जांच में अवर निबंधक के एक बैंक खाते से 74 लाख रू जमा होने के कागजात मिले हैं। इसके अलावे कई अ्य पासबुक व कागजात मिले हैं। जांच में श्रीकृष्णापुरी स्थित एक बैंक में लॉकर का भी पता चला है। निगरानी ब्यूरो बाद में उस लॉकर को खुलवाकर तलाशी लेगी।