सिवान – फिरोज साईं हत्याकांड में परिजनों के बयान पर दिल्ली पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है। इस हत्याकांड में परिजनों ने पांच लोगों को नामजद किया है। नामजद किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम ने रविवार को दारौंदा ओर पचरुखी थाना की टीम के साथ दारौंदा और पचरुखी के मंदरापाली में छापेमारी की। इस संबंध में दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह एवं हेड कांस्टेबल नरेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड मामले में थाना कांड संख्या 48/18 मे प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इसमें पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। टीम ने दारौंदा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी संजय कुमार यादव के घर छापेमारी की। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि संजय कुमार यादव के घर में ताला लगा हुआ था। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सप्ताह से कहीं गए हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि संजय आपराधिक छवि का नहीं है। इसके पहले पुलिस ने पचरुखी पुलिस के सहयोग से पचरुखी थाना क्षेत्र के मंदरापाली गांव निवासी बबलू साईं के यहां छापेमारी की। वहां भी कुछ भी हासिल नहीं हो पाया। पुलिस ने वहां भी उनके परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों यहां बबलू साईं घर नहीं आता है। यहां तक कि 15 दिन पहले उसकी पत्नी भी कहीं चली गई है । दिल्ली पुलिस ने दारौंदा पुलिस के साथ फिरोज साईं हत्याकांड मामले में कई बिंदुओं पर चर्चा की। इस संबंध में दारौंदा थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस को फिरोज हत्याकांड मामले मे पूर्ण सहयोग की जा रही है।