परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड में शुक्रवार को सदर एसडीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई। छापामारी दल में सिविल सर्जन डॉ. अशेष कुमार , जिला मलेरिया सह नोडल पदाधिकारी एमआर रंजन ने जिला पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सभी संचालक अपनी-अपनी प्रतिष्ठान छोड़कर फरार हो गए। सदर एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तरवारा बाजार पर अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड, लैब तथा क्लीनिक चलाई जा रही है। इसको लेकर मां अल्ट्रासाउंड, महावीर अल्ट्रासाउंड तथा डॉ. जयराम चौधरी के क्लीनिक पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान सभी फरार हो गए। छापामारी दल ने मां अल्ट्रासाउंड तथा खून जांच घर को सील कर दिया तथा संचालक के विरुद्ध चिकित्सा पदाधिकारी पचरुखी को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया जबकि महावीर अल्ट्रासाउंड की जांच के दौरान कागजात की जांच की गई तो सही पाया गया है, लेकिन चिकित्सक अनुपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कई क्लीनिक तरवारा बाजार पर अवैध रूप से अभी भी चल रहे हैं। इसको लेकर छापामारी टीम का गठन कर छापामारी जारी रहेगी।
अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड व क्लीनिक पर छापामारी
विज्ञापन