परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट खिड़की पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने गुरुवार को छापामारी की।आरक्षित टिकट लेने को पंक्ति खड़े एक युवक को धर दबोचा।उसे लेकर आरपीएफ टीम सिवान चली गई। बाद में जांच कर उसे छोड़ दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि संदेह के आधार पर उसे पकड़ा गया था। जांच में सही पाया गया। इस संदर्भ में बताते हैं कि धीरज कुमार गुप्ता मुंबई के लिए आरक्षण टिकट लेने को आरक्षित टिकट खिड़की के सामने खड़े थे।इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे। कुछ देर खिड़की पर पंक्तबद्ध लोगों पर नजर रखने के बाद उसे पकड़ लिया। बाद में उन्होंने बताया कि उसके पास से आरक्षण टिकट पर्ची की जांच की गई। उसमें चार लोगों के नाम दर्ज थे। तीन लोगों को बुलाया गया। पूछताछ की गई। उन्होंने पकड़े गए युवक को अपना भतीजा बताया। पहचान पत्र की जांच की गई और उस आधार पर सही पाया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
आरक्षण टिकट काउंटर पर छापेमारी, एक को पकड़ा
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














