खाद्यान व गैस सिलेंडर की कालाबाजारी को ले 76 जगहों पर हुई छापेमारी

0
kalabazari

परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना संक्रमण को रोकने को ले लॉकडाउन के दौरान खाद्यान व गैस सिलेंडर की कालाबाजारी पर नकेल कसने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला आपूर्ति शाखा की गठित जांच टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी को रोकने को ले जिले में अबतक 1996 जगहों पर छापेमारी की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें गुरुवार को जांच टीम द्वारा 76 जगहों पर की गई छापेमारी तथा विगत दिनों की 2393 जगहों की छापेमारी शामिल है। इसमें सिवान सदर में प्रखंड में 128, नगर क्षेत्र में 140, आंदर प्रखड में 130, हुसैनगंज में 133, बड़हरिया में 127, पचरुखी में 174, रघुनाथपुर में 85, सिसवन में 80, नौतन में 143, मैरवा शहर में 173, गुठनी में 86, दरौली में 85, जीरादेई में 110, हसनपुरा में 201, दारौंदा में 104, महाराजगंज शहर में 150, भगवानपुर हाट में 73, बसंतपुर में 78, लकड़ी नबीगंज में 129 तथा गोरेयाकोठी प्रखंड में 140 जगहों पर छापेमारी की गई है।

इसमें भगवानपुर हाट में गैस संचालक व बड़हरिया व दरौली में जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।