सीवान जंक्शन पर जल्द खुलेगा रेल कोच रेस्टोरेंट, स्वाद और सेल्फी का मिलेगा आनंद

0

परवेज अख्तर/सिवान: रेल में यात्रा के दौरान आपने कोच में खाना खाया होगा। यह अनुभव जल्द ही अब आप बिना यात्रा किए पा सकते हैं। सिवान जंक्शन के परिसर स्थित जीआरपी भवन के बगल में पुराने कोचों में रेस्टोरेंट खोलने की योजना बना रहा है। रेल कोच रेस्टोरेंट सिवान जंक्शन के बाहर परिसर खुली जगह में खुलेगा। ये बातें मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने कही।कहा कि जंक्शन पर एक ””रेल कोच रेस्तरां”” स्थापित करने की योजना बना रहा है, जहां लोग एक नवीनीकृत रेल वैगन के अंदर बैठकर शानदार भोजन का आनंद ले सकते हैं। डीसीआइ विशाल कुमार सिंह ने कहा कि जंक्शन के परिसर के भीतर एक चुने हुए स्थान पर इस तरह के रेस्तरां का विचार किया गया है। प्रपोजल बनाकर वाराणसी मंडल भेजा जाएगा।योजना के अनुसार, एक या दो सेवामुक्त रेल डिब्बों को उचित बैठने और खाने की सुविधा प्रदान करने वाले एक रेस्तरां में तब्दील किया जाएगा, लेकिन ट्रेन के डिब्बे के माहौल को बरकरार रखा जाएगा। रेलवे के खराब हो चुके कोच (बोगियों) को रेस्‍टोरेंट का रूप देकर रेस्‍टोरेंट स्थापित किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 11 25 at 7.12.43 PM

दोस्तों एवं परिवार के साथ लेंगे स्वाद

बता दें कि दोस्‍तों और परिवार के साथ रेस्‍टोरेंट में बैठकर स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन का स्‍वाद चखना और सेल्फी लेने का अलग ही आनंद होगा। आकर्षक ढंग से इसकी सजावट होगी।

डीआरएम ने किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2022 11 25 at 7.12.41 PM 1

मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण विशेष गाड़ी से बुधवार के देर शाम कप्तानगंज-थावे-सिवान खंड के स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए अंत में सिवान जंक्शन पहुँचें और जंक्शन पर संरक्षित परिचालनिक व्यवस्था यथा संरक्षा उपकरणों, ब्लॉक यन्त्र, पॉइंट एण्ड क्रासिंग तथा सेफ्टी गियर के मेंटेनेंस रजीस्टर तथा यात्री सुख-सुविधाओं यथा प्लेटफार्म,फ़ूड स्टाल,यात्री आरक्षण केंद्र,पूछ-ताछ काउन्टर, सर्कुलेटिंग एरिया,स्टेशन भवन,सामान्य यात्री हाल आदि का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया ।