परवेज अख्तर/सिवान :- रेलवे कॉलोनी में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। चोरों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है की चोर दिनदहाड़े रेलवे कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। और रेलवे पुलिस हाथ मलते नजर आ रही है। अभी हाल में घटित एक रेलवे कर्मचारी के घर लाखों की चोरी की मामला शांत ही नहीं हुआ था कि मंगलवार को एक और रेलवे कर्मचारी के सरकारी आवास में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बारे में बता दें कि मंगलवार को कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी सीसीई राजीव रंजन आजाद के सरकारी आवास से शाम साढ़े पांच बजे चोरों ने घर में घुसकर कर्मचारी का मोबाइल चुरा लिया। इस संदर्भ में राजीव रंजन ने जीआरपी को आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया है। बता दें कि राजीव रंजन की आवास संख्या इ-10 से चोरों ने चुरा लिया। घटना तब की है जब राजीव रंजन मोबाइल कमरा मे रखकर कर नहाने चले गए एवं दूसरे कमरे में उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ रही थी। एकांत अवस्था में देख चोर शातिर दिमाग से अंदर घुस मोबाइल को चुरा उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद जब मोबाइल नहीं मिला तो जीआरपी में आवेदन देकर एफआइआर दर्ज कराया। जीआरपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया एवं जांच किया जा रहा है ज्ञात की चोरों ने 19 अप्रैल को इसी कॉलोनी में कर्मचारी अनिल कुमार श्रीवास्तव के घर से लाखों के गहनों समेत नगद की राशि चोरी की थी। लेकिन अभी तक चोरों की कोई भनक नहीं लगी जीआरपी अभी तक खाली हाथ पड़ी है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रेलवे कॉलोनी में चोरों का कहर जारी
विज्ञापन