छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा के लिये 04170/04169 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 06 नवम्बर, 2021 को तथा सहरसा से 07 नवम्बर, 2021 को 01 फेरे लिये चलायी जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 05, साधारण कुर्सीयान के 02 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे। 03761/03762 कोलकाता-नौतनवा-कोलकाता वाया दानकूनी पूजा विशेष गाड़ी कोलकाता से 05 एवं 08 नवम्बर, 2021 दिन शुक्रवार एवं सोमवार को तथा नौतनवा से 06 एवं 09 नवम्बर, 2021 दिन शनिवार एवं मंगलवार को 02 फेरों के लिये चलायी जायेगी। इन गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।इस गाड़ी में एल.एस.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
04986/04985 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली पूजा विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 05 नवम्बर, 2021 को तथा सहरसा से 06 नवम्बर, 2021 को 01 फेरे लिये चलायी जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 18 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।