उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश और तेज हवा, दरभंगा में ओले गिरे, एक की मौत, जानें आज का मौसम

0

पटना: बारिश और हवा के प्रवाह से प्रदेश के तापमान में गिरावट आ गई है. शुक्रवार को राजधानी पटना का तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा तो अररिया में अधिकतम तापमान मात्र 31.6 डिग्री सेल्सियस देखा गया. बीती रात दरभंगा में जोरदार बारिश और तेज हवा के साथ ओलावृष्टि भी हुई. पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर प्रखंड के इब्राहिमपुर में तेज आंधी के कारण छत की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आज भी गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान

शुक्रवार को मधुबनी, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई. उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बारिश के साथ ओला गिरने की संभावना भी जताई थी. आज पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, जमुई, बांका एवं नवादा जिले के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इधर, मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा, कटिहार, सीतामढ़ी, सिवान, खगड़िया, बेगूसराय, सुपौल और शिवहर जिलों में बारिश और तेज हवा के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के अनुसार आज भी तापमान में गिरावट होगी और कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी भागों के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. कुर्सेला में 7.2 मिलीमीटर, मनिहारी में 3.2 मिलीमीटर, बरारी में 1.6 मिलीमीटर और गलगलिया में 3.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विश्लेषकों के अनुसार अभी सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. आज कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है. दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. तापमान में प्रदेश भर में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी/वृद्धि देखी जा सकती है.