परवेज अख्तर/सिवान : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पूरी तरह चारों तरफ से वर्षा के पानी से घिर गया है। विद्यालय में पानी घुसने लगा है। इससे विद्यालय की वार्डन और छात्राएं परेशान हैं। कई छात्राएं घर चली गई हैंं। इससे वार्डन और संचालक काफी चिंतित हैं। उन्होंने इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सूचित कर आवश्यक दिशा-निर्देश की मांग की है। वहींं जीरादेई के विधायक को भी वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया है। इस संदर्भ में संचालक सुनील कुमार दुबे ने बताया कि अब तक विभाग से कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हो सका है। इसको लेकर वार्डन चिंतित है। छात्राएं जलजमाव से होकर रोज विद्यालय आती-जाती हैं।
विज्ञापन