✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान के विधान परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर चार अप्रैल की देर रात एके-47 से हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित कुख्यात चवन्नी सिंह ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई राज उगले हैं। पूछताछ कई क्रम में उसने हमला करने की बात स्वीकारी है।
विज्ञापन
उसने बताया कि ओरमा पंचायत के पूर्व मुखिया साबिर मियां के कहने पर उसने रईस खान पर हमला किया था। जब उससे एके-47 के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि एके-47 की व्यवस्था साबिर मियां ने की थी। वह इसे कहां से लाया था इसकी जानकारी उसे नहीं है। उसने पूछताछ में रईस खान पर हमला करने का कारण स्पष्ट नहीं बताया।