सिवान न्यूज़- जेल में मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक का दावा कारा प्रशासन तो कर रही है लेकिन अपराधियों द्वारा जेल के अंदर से फोन के माध्यम से लोगों को डराने धमकाने और उनकी हत्या कराने का सिलसिला नहीं थम रहा है। अभी फिरोज साईं के हत्या के तार जेल में बंद रईस खान से जुड़े ही थे अब जेल के अंदर बंद लड्डन मियां और रईस मियां द्वारा दो लोगों को धमकाने का नया मामला सामने आ गया है। धमकी मिलने के बाद एक मामले में रईस खान के खिलाफ नगर थाना में पीड़ित द्वारा एफआइआर दर्ज कराई गई तो दूसरे मामले में पीड़ित ने लड्डन मियां और उसके गुर्गे से अपनी सुरक्षा की गुहार अधिकारियों से लगाई गई है। पहला मामला राजद के नगर अध्यक्ष राजेश यादव से जुड़ा है। राजेश यादव ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि सोमवार की सुबह उनके मोबाइल संख्या 9934893748 पर 8:57 मिनट पर मोबाइल संख्या 9835418066 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को रईस खान बताया और कहाकि तुम फिरोज साईं की हत्या के मामले में आवाज उठा रहे हो संभल जाओ वरना दो दिनों के अंदर तुम्हारी हत्या करवा दूंगा। इस मामले में पीड़ित संग राजद का एक शिष्ट मंडल एएसपी कार्तिकेय शर्मा से मिला। शिष्टमंडल ने जेल में मोबाइल के इस्तेमाल और अपराधियों के मनोबल बढ़ने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की।
सिवान जेल से रईस खान और लड्डन मियां दे रहे है फोन पर धमकी! जेल प्रशासन फेल
विज्ञापन