परवेज अख्तर/सिवान : 50 हजार का इनामी अंतरराजीय कुख्यात अपराधी रईस खान की पेशी सोमवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट 2 सरोज कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय में कराई गई। बताते चलें कि तत्कालीन एसपी सौरव साह के निर्देश पर एसआइटी टीम ने रईस को गिरफ्तार करने के लिए ग्यासपुर गांव के एक बगीचा की घेराबंदी किया, इसमें रईस गिरोह के कुछ अपराधी छिपे हुए थे। पुलिस को देखते ही अपराधी गोलीबारी शुरू कर दिए। एक अपराधी आफताब आलम हैंड ग्रेनेड से पुलिस पर हमला करने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। वह छपरा जिले के तरैया थाना के रहने वाला है। पुलिस ने रईस खान, आफताब, मुजतुल्लाह उर्फ एखलाक अहमद को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से कारबाइन, पिस्टल भारी मात्रा में गोली बरामद किया था। इस दौरान कुछ अपराधी भागने में सफल रहे। भागने वालो में राजा, दिलीप गिरि और ईस मोहम्मद शामिल थे। यह मामला न्यायालय में सक्छ के लिए चल रहा है। इसी मामले में कुख्यात रईस की पेशी भागलपुर केंद्रीय कारा से कराई गई, जो सिवान बख्तरबंदवैन में भारी सुरक्षा के बीच लाया गया था और पेशी के बाद पुलिस भागलपुर लेकर चली गई।
रईस खान की हुई पेशी
विज्ञापन